स्क्वैश में अनहत-अभय ने जीता कांस्य, दीपिका-हरिंदर की जोड़ी फाइनल में

asiakhabar.com | October 4, 2023 | 5:22 pm IST
View Details

हांगझोउ। स्क्वैश में भारत की अनहत-अभय की जोड़ी ने बुधवार को मिश्रित युगल सेमीफाइनल में कांस्य पदक जीत लिया है। वहीं एक अन्य मुकाबले में दीपिका-हरिंदर ने हांगकांग के खिलाफ अपना मुकाबला जीते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज इस भारतीय जोड़ी को मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में मलयेशियाई जोडी से 11-8, 2-11, 9-11 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
वहीं एक अन्य मुकाबले में दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह की जोड़ी बुधवार को स्क्वैश मिश्रित युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हांगकांग के ली या की और वोंग ची हिम को 7-11, 11-7, 11-9 से हराकर फाइनल में पहुंच गयी है।
भारतीय जोड़ी ने पहले गेम में 7-11 हराने के बाद जोरदार वापसी की। उन्होंने मिश्रित युगल सेमीफाइनल में हांगकांग की ली का यी और वोंग ची हिम को दूसरे गेम में 11-7 से हराया। दीपिका ने विजयी शॉट लगाते हुए स्‍कोर को 10-9 करते हुए भारत को मैच प्‍वाइंट दिलाया।
भारत ने मुकाबला 2-1 से अपने नाम करते हुए स्‍क्‍वाश मिश्रित युगल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई। भारत ने हांगकांग को 7-11, 11-7, 11-9 से मात दी। मिश्रित युगल स्क्वैश फाइनल मुकाबला मे कल दीपिका-हरिंदर की जोड़ी स्पर्धा करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *