नगर पंचायत रामकोला के अटल नगर (अमवा बाजार) वार्ड संख्या 4 में सरकारी भूमि (गाटा संख्या 931/0.113 हेक्टेयर) पर अवैध कब्जे का मामला संज्ञान में आया है। नगरवासी रामकेवल चौरसिया ने जिलाधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र लिखकर चिंता जताते हुए लिखा है कि उसने 2015 से अब तक सैकड़ो प्रार्थना पत्र लिखे हैं लेकिन अधिकारियों के द्वारा नगर पालिका की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने हेतु कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उसने बताया कि जिन दबंगों के नाम से आवासीय पट्टा दर्ज नहीं है वह भी अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए हुए हैं जिससे सार्वजनिक रास्ता अवरूद्ध है। जिसको लेकर अक्सर पड़ोस में विवाद होता रहता है और कभी भी कोई घटना घट सकती है। जिसका जिम्मेदार राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन होगा। शिकायत कर्ता ने बताया कि उसके पट्टे की भूमि पर भी दबंगों ने कब्जा किया है। साथ ही साथ सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर भी झोपड़ी, बल्ली, नाद इत्यादि रखकर दबंगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। लेखपाल के द्वारा दोषपूर्ण रिपोर्ट लगाकर भू माफियाओं और दबंगों को संरक्षण प्रदान किया जाता है जो अन्यायपूर्ण कृत्य है।
रामकेवल चौरसिया ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारीगण से निवेदन किया कि नगर पालिका की सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाया जाए और नगर वासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उस सरकारी भूमि में सार्वजनिक रास्ता, सार्वजनिक शौचालय, पार्क इत्यादि का निर्माण कार्य करवाया जाए ताकि नगरवासियों का जीवन स्तर सुधरे एवं उनका सर्वांगीण विकास हो।