दिल्‍लीः बस में स्कूल यूनिफॉर्म पहने बच्चों ने चाकू गोदकर की युवक की हत्या

asiakhabar.com | November 24, 2017 | 5:05 pm IST

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अपराध किस कदर बढ़ गए हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को एक चलती बस में एक युवक की हत्या हो गई। जानकारी के अनुसार स्कूल यूनिफॉर्म पहने कुछ बच्चे बस में चढ़े और युवक की सरेआम हत्या कर फरार हो गए।

खबरों के अनुसार पता चला है कि हमले में जान गंवाने वाला युवक बस में सवार बदमाशों द्वारा मोबाइल फोन लूटने का विरोध कर रहा था। पूरी घटना न्यू फ्रेंडस कॉलोनी इलाके की है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं, फिलहाल मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गुरुवार शाम को हुई इस वारदात के संबंध में पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि मामले में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, हत्या की यह वारदात पंजाबी बाग से बदरपुर के बीच चलने वाली रूट संख्या 479 की क्लस्टर बस में हुई। बृहस्पतिवार शाम को घटना के दौरान बस में कई लोग यात्रा कर रहे थे।

युवक इस बस में लाजपत नगर से सवार हुआ था। इसी बीच उसका मोबाइल फोन लूट लिया गया। शक के आधार वह युवक लूट का विरोध कर रहा था।

इसी दौरान यूनिफॉर्म पहने चार-पांच युवकों ने चाकुओं से उस पर हमला कर दिया, लेकिन किसी ने भी बदमाशों का विरोध नहीं किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम को तकरीबन 8 बजे एक चलती बस में युवक को चाकू मारने की कॉल मिली थी। घटना की जानकारी मिलने पर उसे होली फैमिली अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि स्कूल ड्रेस में नाबालिग जेबकतरों का गिरोह भी हो सकता है, पुलिस ने यह भी बताया है कि ऐसी ही घटनाएं पहले भी हो चुकी है। इस वजह से इस अप्रिय घटना को अंजाम देने वाले स्कूली ड्रेस के लड़के गिरोह में शामिल होने का शक है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *