शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजराकापा (न), संकुल केंद्र- लालपुर थाना, वि.ख.-लोरमी, जिला-मुंगेली, छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत दिनांक 09-11-13-15 सितंबर 2023 को चतुर्थ स्तरीय प्रतियोगिता के तहत शाला और संकुल स्तरीय आयोजित गणित एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता और कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किये। जोन स्तरीय आयोजित कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किये। विकासखंड स्तर पर सम्मिलित होकर सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त किये। क्विज प्रतियोगिता में कु. भावना नवरंग और प्रीतम पाटले ने बाजी मारी। कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में कु. श्वेता टंडन, मनीषा डहरिया और जयकुमारी पात्रे ने बाजी मारी। चारों स्तर के प्रतियोगिता में शिक्षक अशोक कुमार यादव, दिगेश्वर सिंह बघेल और मेलूराम साहू ने विशेष भूमिका निभाई। ब्लॉक स्तर पर अशोक कुमार यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और ऑब्जर्वर के समक्ष प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में पूजा नवरंग, सलीम कुर्रे, सूर्य दिवाकर, यशवंत पात्रे और करन टंडन कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा। संकुल समन्वयक हेमसिंह नवरंग, शाला के प्रधान पाठक पवन बंजारा सहित अन्य शिक्षकों ने शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ दी।