सूडान में हवाई हमले, 40 लोगों की मौत

asiakhabar.com | September 14, 2023 | 5:05 pm IST
View Details

खार्तूम। दक्षिण-पश्चिमी सूडान के दक्षिण दारफुर की राजधानी न्याला में बाजार और रिहायशी इलाकों पर हुए हवाई हमलों में कम से कम 40 लोग मारे गए। प्रत्यक्षदर्शियों और चिकित्सा सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युद्धक विमानों ने अल-साद अल-अली, अल-रियाद और टेक्सास के पड़ोस सहित आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाकर हमले किए। न्याला में लोकप्रिय अल-मलाजा बाजार को भी हवाई हमले में निशाना बनाया गया। इन हवाई हमलों में लगभग 40 नागरिक मारे गए।
केंद्र के एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि न्याला में अल-वोहदा स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी संख्या में घायल लोग आए, जिनमें से कुछ लोगों की तो पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि कुछ अन्य की वहां पहुंचने के बाद मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) ने अपने बयान में सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) पर प्रांतीय राजधानी में हवाई हमलों में नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जिसमें 40 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। आरएसएफ ने कहा कि मलबे के नीचे शवों की तलाश अभी भी जारी है।
सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सूडान में 15 अप्रैल से खार्तूम और अन्य क्षेत्रों में एसएएफ और आरएसएफ के बीच घातक झड़पें हो रही हैं, जिसके कारण कम से कम 3,000 लोगों की मौत हो गई और 6,000 से अधिक घायल हो गए है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *