जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर जिले में सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो जाने पर गहरा दुख प्रकट किया हैं वहीं प्रधानमंत्री ने हादसे के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख एवं प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने को मंजूरी दी हैं।
श्रीमती मुर्मू ने सोशल मीडिया के जरिए इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा “ गुजरात से उत्तरप्रदेश जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस के राजस्थान के भरतपुर जिले में दुर्घटनाग्रस्त होने और अनेक यात्रियों की मृत्यु के समाचार से मुझे गहरा दुख पहुंचा है, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं संवदेना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ् होने की कामना करती हूं।”
श्री मोदी ने कहा “राजस्थान के भरतपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है इसमें गुजरात से धार्मिक यात्रा पर गए जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है उनके परिवारजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र सवस्थ होने की कामना करता हूं।”
प्रधानमंत्री ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ के तहत दो-दो लाख रुपए की सहायता देने को मंजूरी दी है। इसी तरह हादसे में घायलों में प्रत्येक को 50 हजार रुपए दिए जायेंगे।
श्री धनखड़ ने हादसे पर दख जताते हुए कहा कि यह दुखद सड़क हादसे की खबर से उन्हें गहरा दुख हुआ है उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ् होने की प्रार्थना की।
श्री बिरला ने कहा “हादसे में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे, शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं1” उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
श्री मिश्र ने इस हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान की प्रार्थना की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भी कामना की।
श्री गहलोत ने कहा कि हादसे में ग्यारह श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद है। पुलिस-प्रशासन मौके पर है एवं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना की। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इसी तरह पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य कई नेताओं ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के भरतपुर जिले में लखनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के ट्रैलर के एक खड़ी बस से टकरा जाने पर गुजरात के भावनगर से एक निजी बस से उत्तर प्रदेश में मथुरा वृंदावन में दर्शन करने के लिए जा 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई जबकि जबकि करीब पन्द्रह घायल हो गए।