ऑनलाइन शॉपिंग से पहले फर्जी वेबसाइट्स की कर लें पहचान, रहे सतर्क

asiakhabar.com | September 6, 2023 | 5:47 pm IST
View Details

किसी भी अनजान शॉपिंग वेबसाइट से खरीदारी करने से पहले गूगल पर उसके बारे में सर्च कर लेना जरूरी है। कुछ साइट ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहद कम कीमत पर बहुत बढ़िया उत्पाद दिखाया करती है। ताकि आप उनके झांसे में फंस जाएं। ये साइट दो तरह से आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं। हो सकता है कि वे आपसे ऑनलाइन पेमेंट ले लें और प्रोडक्ट की डिलीवरी कभी न हो। दूसरा, वे आपके बैंक एकाउंट की डिटेल और दूसरे जरूरी डेटा की चोरी कर सकती हैं। ऐसी फर्जी वेबसाइट से छोड़ी सतर्कता से बचा जा सकता है।
1. वेबसाइट का नाम सर्ज इंजन में टाइप कीजिए और रिजल्ट को गौर से देखिए। अगर सर्च इंजन में वेबसाइट ऊपर आ रही है और इसे लेकर किसी ने गलत कमेंट नहीं किया है, तो आप भरोसा कर सकते हैं।
2. वेबसाइट का कनेक्शन कितना सिक्योर है। ब्राउजर के एड्रेस बार में बेवसाइट का सिक्योरिटी स्टेटस देखिए। एचटीटीपीएस पेज को आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है। पेमेंट पेज तो एचटीटीपीएस से ही शुरू होना चाहिए।
3. वेबसाइट कस्टमर स्पोर्ट कितना देती है। उसके अबाउट अस सेक्शन में देखिए। कस्टमर केयर पर फोन कीजिए।
4. अगर डोमेन नेम में कई डैश या सिंबल हैं, डोमेन नेम दूसरी वेबसाइस से मिलते-जुलते हैं, डोमेन नेम का एक्सटेंशन डॉट डॉट बिज या डॉट डॉट इन्फो है तो उनके बारे में पड़ताल करें।
5. वेबसाइट की डिजाइन, भाषा और व्याकरण को गौर से देखिए। इसमें कमी दिखने पर साइट से दूर रहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *