संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवाद में अभिनेता और राजनेताओं के कमेंट्स आ रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड में टॉपगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा भी खामोश नहीं रहे।
उन्होंने फिल्म ‘पद्मावती’ से जुड़ा एक ट्वीट किया है जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान और आमिर खान का ज़िक्र है। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया ”पद्मावती विवाद अब ज्वलंत रूप ले चुका है। लोग पूछ रहे हैं कि क्यों लेजेंड्री अमिताभ बच्चन, सबसे ज्यादा वर्सेटाइल आमिर खान और मोस्ट पॉपुलर शाहरुख़ खान के कमेंट्स नहीं हैं। और कैसे इन्फॉर्मेंशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर या मोस्ट पॉपुलर पीएम (पीईडब्लू के अनुसार) ने चुप्पी साध रखी है। अब तो अति हो गई।”इसके बाद शत्रुघ्न ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने यह बताया कि वो कब पद्मावती को लेकर बोलेंगे। उन्होंने लिखा, ”जहां तक मेरी बात है तो मैं तब पद्मावती इशू पर बोलूंगा जब ग्रेट फिल्ममेकर प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली बोलेंगे। मैं तब ही बोलूंगा जब मुझे कहा जाएगा। फिल्ममेकर, सेंसिटिविटी और महान राजपूतों की लॉयल्टी को ध्यान में रखकर बोलूंगा।”