बिहार BJP अध्यक्ष ने वापस लिया मोदी विरोधियों के हाथ काटने वाला बयान

asiakhabar.com | November 21, 2017 | 5:47 pm IST

पटना। बिहार के भाजपा अध्यक्ष और सांसद नित्यानंद राय ने पीएम मोदी की खिलाफत करने वालों के खिलाफ जो विवादित बयान दिया था, उसे उन्होंने वापस ले लिया है।

अपने इस बयान के बाद से नित्यानंद राय का चौतरफा विरोध हो रहा था। इससे घबराए राय ने अपनी सफाई में कहा कि- मैंने मुहावरे के रुप में कहा था और मैं अपने बयान पर खेद जताते हुए उसे वापस लेते हूं। इससे पहले बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और उजियारपुर से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय ने पीएम मोदी का विरोध करने वालों के खिलाफ विवादित बयान दिया था। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि, ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठिन परिस्थितियों और गरीबी से निकलकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं। ये हमारे लिए गर्व की बात है। ऐसे में अगर कोई उन पर उंगली उठाएगा तो उसका हाथ काट देंगे।”

इस कार्यक्रम के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री और उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी भी मंच पर मौजूद थे।

राय के बयान के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि, “बीजेपी किस बात पर गर्व कर रही है, उनके पास गर्व करने लायक कुछ भी नहीं है।”

बता दें कि वैशाली के प्रभावशाली नेता राय ने दिसंबर 2016 में बीजेपी अध्यक्ष का पदभार संभाला था। वह हाजीपुर से विधायक भी रहे हैं। इसी कार्यक्रम में सुशील मोदी ने आरजेडी की आलोचना की और कहा कि उसने कानू समुदाय के लोगों को पिछले चुनाव में एक भी टिकट नहीं दिया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *