वॉट्सऐप में ऐसे चालू करें फिंगरप्रिंट लॉक फीचर

asiakhabar.com | August 30, 2023 | 6:17 pm IST
View Details

इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने करीब 11 महीने पहले आईओएस के लिए फेस आईडी और टच आईडी फीचर रोल आउट किया था। अब कंपनी ने ऐंड्रॉयड यूजर के लिए यह अपडेट रोल कर दिया है। आपको बता दें यह फिंगरप्रिंट लॉक फिलहाल ऐप के लिए है और इससे इंडिवजुअल चैट सिक्यॉर नहीं होती। यानी आप वॉट्सऐप का एप्लीकेशन लॉक या अनलॉक कर सकते हैं पर चैट नहीं।
इस फीचर के रोल आउट के वाद यूजर अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन पर अपना फिंगरप्रिंट रजिस्टर करके अपने ऐप को सिक्यॉर कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने फोन में वॉट्सऐप को फिंगरप्रिंट प्रटेक्टेड कर सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने ऐंड्रॉयड फोन पर वॉट्सऐप ओपन करें
2. ऐप में दायीं तरफ आपको तीन डॉट नजर आएंगे उन पर टैप करें
3. सेटिंग्स पर टैप करें
4. अकाउंट पर टैप करें
5. इसके बाद प्रिवेसी ऑप्शन पर टैप करें
6. स्क्रॉल डाउन करके ‘फिंगरप्रिंट लॉक’ पर जाएं
7. अनलॉक विद फिंगरप्रिंट सेंसर’ को ऑन करें
8. इसके बाद ‘कंफर्म फिंगरप्रिंट’ पर टैप करें
इसके बाद ऐप में फिंगरप्रिंट लॉक की टाइमिंग के लिए आपको तीन ऑप्शन दिए जाएंगे। जिसमें आप तुरंत, 1 मिनट बाद और 30 मिनट बाद ऑप्शन में से एक चूज कर सकेंगे। इसके अलावा आपको ‘शो कॉन्टेंट इन नोटिफिकेशन’ ऑप्शन भी मिलेगा जिसे इनेबल करके आप मेसेज नोटिफिकेशन को मेसेज में प्रीव्यू कर सकेंगे। आपको बता दें कंपनी ने ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए 2 महीने पहले इस फीचर की बीटा टेस्टिंग शुरू की थी। अब यह फीचर सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *