मनमोहन सरकार का एक और घोटाला, बढ़ा सकता है कांग्रेस की मुश्किल

asiakhabar.com | November 19, 2017 | 5:37 pm IST

नई दिल्ली। हजारों करोड़ रुपए की हेराफेरी करने वाले दीपक तलवार के खिलाफ सीबीआई जांच से संप्रग सरकार के दौरान उड्डयन और रक्षा सौदे से जुड़े बडे़ घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है। सीबीआई की एफआईआर फिलहाल तलवार के एनजीओ में आए 90 करोड़ रुपए की विदेशी सहायता के दुरुपयोग पर आधारित है।

मगर, आशंका है कि एनजीओ में दलाली की रकम भेजी गई थी। एनजीओ में यूरोपीय कंपनी एयरबस से आए फंड से इस आशंका को बल मिलता है। दरअसल, दीपक तलवार के खिलाफ आयकर विभाग पहले से जांच कर रहा है। इसमें तलवार के देश-विदेश में फैले कई ट्रस्ट और कंपनियों का पता चला है, जिनमें 1000 करोड़ रुपए से अधिक का लेन-देन हुआ है।

विदेशी मुद्रा में हुए इन सभी लेन-देन के मामलों की ईडी भी फेमा के तहत जांच कर रहा है। मगर, पहली बार तलवार के खिलाफ विदेशी फंड के दुरुपयोग का आपराधिक मामला दर्ज हुआ है। इसके आधार पर ईडी अब उसके खिलाफ मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है और सीबीआई से एफआईआर की प्रति मांगी है।

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दीपक तलवार के एनजीओ एडवांटेज इंडिया को जिन कंपनियों ने विदेशी सहायता दी है, वह चौंकाने वाला है। इनमें सबसे अहम नाम हवाई जहाज बनाने वाली एयरबस का है। संप्रग सरकार के दौरान एयर इंडिया ने कुल 111 विमान खरीदे थे। इनमें 48 एयरबस के थे।

जबकि इतने विमानों की जरूरत ही नहीं थी। सीबीआई इसकी अलग से जांच कर रही है। आशंका है कि जांच एजेंसियों से बचने के लिए एयरबस ने भारत में हुए सौदों के लिए अपने सीएसआर फंड से एनजीओ को सहायता के रूप में दिखा दिया, जबकि मूल रूप से यह दलाली की रकम थी।

यही नहीं, जिस तरह से दीपक तलवार ने फर्जी बिल के सहारे इन पैसों के खर्च का हिसाब दिखाया, उससे आशंका और भी अधिक गहरी हो जाती है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे न सिर्फ एफसीआरए कानून के तहत विदेशी सहायता के दुरुपयोग की जांच कर रहे हैं, बल्कि विदेशी सहायता के पीछे के सच का भी पता लगाया जाएगा।

एयरबस ही नहीं, दूसरी विमानन कंपनियों से दीपक तलवार को मिले पैसे उड्डयन मंत्रालय में बडे़ घोटाले का संकेत कर रहे हैं। आयकर विभाग की जांच में पता चला कि कतर एयरवेज से दीपक के खाते में 61 करोड़ रुपए, एयर अरबिया से लगभग 62 करोड़ रुपए और अब्दुल रहीम अल अली नाम के एक शख्स के खाते से लगभग 65 करोड़ रुपए आए थे। सीबी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन सभी मामलों की गहराई से जांच की जाएगी और जल्द ही उसको पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *