बिहारः खगड़िया में बॉलीबॉल प्‍लेयर सहित चार की हत्‍या, शवों कों गंगा में बहाया

asiakhabar.com | November 19, 2017 | 5:32 pm IST

खगड़िया। बिहार के खगड़िया में नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर समेत चार युवकों की हत्या कर शवों को गंगा नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने वारदात के सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शवों की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार बीते 13 नवबंर से लापता भागलपुर के खरीक स्थित नरकटिया गांव निवासी प्रदीप झा, श्रवण कुमार चौधरी व बिहपुर क्षेत्र के गौरीपुर निवासी सौरभ कुमार व छोटू कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी। अपराधियों ने उन्‍हें मैच देखने के बहाने बुलाया और वारदात को अंजाम दिया।

मारे गए युवकों में शामिल सौरभ कुमार वॉलीबाल का नेशनल खिलाड़ी रहा है। बताया जा रहा है कि युवकाें ने वॉलीबॉल मैच देखने जाने की बात परिजनों को नहीं बताई थी। चारों घर से दो बाइक से निकले थे, फिर उनका पता नहीं चला।

परिजनों ने उनके लापता होने का मामला दर्ज कराया। अनुसंधान के दौरान मिले सुराग के आधार पर एसपी सुधीर कुमार ने केस के अनुसंधानकर्ता को खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र भेजा, जहां घटना का खुलासा हुआ।

घटना स्‍थल पर पुलिस को मृतकों का गमछा व रुमाल मिले, हालांकि उनकी बाइक नहीं मिली हैं। वहां खून के निशान मिले, जिसके नमूने को पुलिस ने डीएनए जांच के लिए ले लिया है।

पुलिस ने शक के आधार पर ठुट्टी निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया, जिसने चारों की गोली मारकर हत्या कर शव को गंगा में फेंक देने की बात स्वीकार कर ली है। उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

गिरफ्तार रोहित के अनुसार, हत्‍या को 13 नवंबर की रात गौरीपुर निवासी स्व. कैलाश झा के भाई पिंकू झा व अन्य ने अंजाम दिया। उसने बताया कि हत्‍या के कारण पिंकू झा और हत्‍या के शिकार छोटू कुमार के पिता मृत्युंजय चौधरी उर्फ कल्लू चौधरी के बीच पैक्स चुनाव की रंजिश है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *