राहुल गांधी के मुरीद हुए मनमोहन सिंह, कहा- गुजरात, हिमाचल में रंग लाएगी मेहनत

asiakhabar.com | November 19, 2017 | 5:29 pm IST

गुजरात। गुजरात में कांग्रेस को दोबारा सत्ता में लाने के लिए राहुल गांधी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। राहुल की इसी मेहनत पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने उनकी तारीफ की है।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी गुजरात चुनाव में काफी मेहनत कर रहे हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश चुनाव में भी राहुल ने पार्टी के लिए काफी प्रचार किया था। ऐसे में इन चुनावों में राहुल गांधी की मेहनत पार्टी के लिए जरुर रंग लाएगी।

मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी की सच्चाई से जनता जुड़ेगी और दोनों ही राज्यों में पार्टी का प्रदर्शन पिछली बार के मुकाबले बेहतर रहेगा। उन्‍होंने कहा, ‘देखिए राजनीति एक अप्रत्याशित व्यवसाय है, जिसमें सिर्फ अच्‍छे प्रदर्शन के लिए कोशिश की जा सकती है।’

पूर्व प्रधानमंत्री सेंट टेरेसा कॉलेज में ‘मैक्रो इकॉनोमिक डेवलेपमेंट्स इन इंडिया: पॉलिसी पर्सपेक्टिव्स’ पर हुई संगोष्ठी में शामिल होने गए थे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मनमोहन सिंह ने ये बातें कहीं।

यहां मनमोहन सिंह से पत्रकारों ने पूछा कि हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कैसा प्रदर्शन करेगी? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारी पार्टी के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने इन दोनों राज्‍यों में काफी कड़ी मेहनत की है और सफलता के रूप में इसका फल जरूर मिलेगा।’

हालांकि मनमोहन सिंह ने कहा, ‘देखिए मैं कोई भविष्यवाणी करनेवाले भविष्यवक्ता नहीं हूं, जो ये बता सकूं कि जीएसटी और नोटबंदी लागू करने वाली भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ लोगों का क्रोध चुनाव में दिखाई देगा या नहीं। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे सिर्फ इसकी उम्‍मीद है, मैं कोई भविष्‍यवक्‍ता नहीं हूं।’

मनमोहन सिंह के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि उन्‍हें भी इस बात पर पूरा विश्‍वास नहीं कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *