पाकिस्तान ने उगला जहर, भारत पर लगाए ऐसे आरोप

asiakhabar.com | November 18, 2017 | 2:16 pm IST

18 Nov इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नासिर खान जांजुआ ने भारत पर ‘दो मोर्चे वाले हालात’ पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसा रवैया क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए घातक है।

जांजुआ ने यह बात अफगानिस्तान और पाकिस्तान मामलों के जर्मनी के विशेष प्रतिनिधि मार्कस पोत्जेल के साथ बातचीत के दौरान कही।

जांजुआ ने कहा, ‘भारत दो मोर्चे वाले हालात पैदा करना चाह रहा है जो क्षेत्र के लिए ठीक नहीं है। दुनिया की सभी प्रमुख शक्तियों को इस क्षेत्र को स्थिर और संतुलित बनाए रखने में भूमिका निभाने की जरूरत है।’

दो मोर्चों से जांजुआ का आशय था कि पाकिस्तान एक तरफ अफगानिस्तान से सटी सीमा पर आतंकियों से लड़ रहा है, वहीं कश्मीर में भारतीय सेना की मौजूदगी से उसे मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि जांजुआ ने यह भी कहा कि शांति बनाए रखने के लिए दोनों देशों को अपने मसलों का हल बातचीत के जरिए निकालना चाहिए।

मालूम हो, पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान की सेना कश्मीर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *