नई दिल्ली: विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म (डीएसजे) के नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शुरुआत फैकल्टी इंडक्शन कम इंटरेक्शन सत्र के साथ हुई। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में ऑर्गेनाइज़र साप्ताहिक पत्रिका के संपादक प्रफुल्ल केतकर ने संकाय सदस्यों को संबोधित किया। प्रफुल्ल केतकर ने अपने संबोधन में टीचिंग और लर्निंग से संबंधित विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए शिक्षा शास्त्र और शिक्षण के नए तरीकों के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के मानद निदेशक, प्रो. जे.पी. दुबे ने की।
प्रफुल्ल केतकर ने अपने संबोधन में उन कौशलों का सहारा लेने के महत्व को भी रेखांकित किया, जो यथास्थिति को तोड़ते हुए नई खोज को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर प्रो. जे.पी. दुबे ने संकाय सदस्यों को पाठ्यक्रम और स्कूल की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इंटरैक्टिव सत्र के दौरान संकाय सदस्यों ने अपनी अंतर्दृष्टि भी साझा की। इससे पहले आगामी प्रथम वर्ष के पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विदेशी छात्रों का एक संक्षिप्त ओरिएंटेशन भी किया गया और उन्हें पाठ्यक्रम और पत्रकारिता में बदलते रुझानों के बारे में भी जानकारी दी गई। सत्र का समापन दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के मानद निदेशक प्रोफेसर जेपी दुबे के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।