चेन्नई। सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को रद्द करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी भूख हड़ताल रविवार को पूरे तमिलनाडु में शुरू हुई। इस हड़ताल का नेतृत्व राज्य के मंत्री और पार्टी की युवा इकाई के प्रमुख उदयनिधि स्टालिन कर रहे हैं।
उदयनिधि के साथ द्रमुक के वरिष्ठ नेताओं और कैबिनेट मंत्रियों दुरईमुरुगन, एम. सुब्रमण्यम और पीके शेखर बाबू, पार्टी के सांसद, विधायक और चेन्नई की महापौर प्रिया आर ने भी यहां वल्लूवर कोट्टम में प्रदर्शन में भाग लिया।
नीट की वजह से कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले अभ्यर्थियों की एक तस्वीर यहां मंच पर लगायी गयी और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
पिछले सप्ताह एक अभ्यर्थी की कथित आत्महत्या के मद्देनजर इस केंद्रीय प्रवेश परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पूरे राज्य में भूख हड़ताल का आह्वान किया गया है।
दुरईमुरुगन ने कहा कि द्रमुक लंबे समय से नीट का विरोध कर रही है।
पूर्ववर्ती अन्ना द्रमुक और मौजूदा द्रमुक दोनों सरकारों के दौरान विधानसभा में नीट के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए जा चुके हैं। नीट विरोधी एक विधेयक राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा हुआ है।
दुरईमुरुगन ने कहा कि बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद केंद्र सरकार नीट के खिलाफ तमिलनाडु के आग्रह को स्वीकार नहीं कर रही है।