बम रखे होने की सूचना के बाद ‘विस्तार’ के विमान में तलाशी, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

asiakhabar.com | August 18, 2023 | 5:12 pm IST
View Details

नई दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने ‘विस्तार’ एअरलाइन के एक विमान में बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। यह विमान पुणे के लिए उड़ान भरने वाला था।
एअरलाइन ने एक बयान में कहा कि उड़ान यूके971 में ‘अनिवार्य सुरक्षा जांच’ के कारण देरी हुई।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) के गुरुग्राम स्थित नियंत्रण कक्ष में धमकी भरा एक फोन आया, जो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के माध्यम से उन्हें स्थानांतरित किया गया।
इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और हमने विमान की अंदर और बाहर से जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच जारी है।’
पुलिस के मुताबिक, उड़ान संख्या यूके 971 सुबह 8:30 बजे रवाना होनी थी।
हवाई अड्डे के सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि हवाई अड्डे के कॉल सेंटर को सुबह 7:38 बजे एक फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि ‘गेट नंबर 42 पर खड़ी उड़ान संख्या यूके971 में तीन बम रखे गए हैं और वे एक घंटे में फट जाएंगे।’ उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद फोन कट गया।
उन्होंने कहा कि उड़ान के सभी यात्रियों और चालक दल को विमान से उतार दिया गया तथा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘आइसोलेशन बे’ में विमान में तलाशी अभियान चलाया गया।
सूत्रों ने बताया कि इसके तुरंत बाद बम खतरा मूल्यांकन समिति (बीटीएसी) की बैठक बुलाई गई और सीआईएसएफ ने बम का पता लगाने वाले उपकरणों एवं खोजी कुत्तों की मदद ली तथा यात्रियों के सामान को दोबारा जांच के लिए भेजा गया।
‘विस्तार’ ने अपने बयान में कहा कि वह सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग कर रही है।
इसने कहा, ‘हम पुष्टि करते हैं कि 18 अगस्त 2023 को दिल्ली-पुणे उड़ान यूके971 अनिवार्य सुरक्षा जांच के कारण विलंबित है।’
एअरलाइन ने कहा, ‘इस बीच, हम अपने ग्राहकों को जलपान उपलब्ध कराने सहित असुविधा को कम करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *