‘गोलमाल अगेन’ के पांचवे हफ्ते की कमाई शुरू

asiakhabar.com | November 18, 2017 | 1:58 pm IST

18 Nov ‘गोलमाल अगेन’ ने कल पांचवा शुक्रवार भी देख लिया। इस दिन इसकी कमाई सिर्फ 14 लाख रुपए रही। ये अब कुछ लाख ही रोज कमा रही है।

अब इसकी कुल कमाई 203.27 करोड़ रुपए है। यह अब 2017 की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल है। इसकी बॉक्स ऑफिस यात्रा 200 करोड़ कमाने के बाद बड़ी कमाई वाली फिल्मों को पछाड़ने में लगी है। हाल ही में इसने ‘थ्री इडियट्स’ को पीछे किया। आमिर खान की ‘थ्री इडियट्स’ ने 2009 में 202.50 करोड़ रुपए कमाए थे।

यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। यह पहली बार हुआ है जब अजय देवगन स्टारर किसी फिल्म ने इतनी कमाई की है। फिल्म को रिलीज हुए टिकट खिड़की पर चार हफ्ते पूरे हो गए।

पहले हफ्ते में ‘गोलमाल अगेन’ को 136.08 करोड़ रुपए मिले थे। दूसरे हफ्ते की कमाई 47 करोड़ रुपए रही। बता दें कि ये फिल्म अब अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले अजय देवगन की सबसे कमाऊ फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ थी, इसके निर्देशक भी रोहित शेट्टी थे। इस फिल्म ने 141 करोड़ रुपए कमाए थे। अब ‘गोलमाल अगेन’ आगे है।

चौथे हफ्ते में इसकी स्क्रीन्स की संख्या काफी कम हुई है। पहले हफ्ते में इसे 3500 स्क्रीन्स पर इस रिलीज किया गया था और इसे कमाल की ओपनिंग मिली थी। बता दें कि ‘गोलमाल अगेन’ के ट्रेलर को सिर्फ 24 घंटे में 20 मिलियन यानी दो करोड़ बार देखा गया था।

फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, तब्बू, परिणीति चोपड़ा,तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, प्रकाश राज, नील नितिन मुकेश और संजय मिश्रा के खास रोल हैं। साल 2006 में वो ‘गोलमाल फन अनलिमिटेड’ के नाम से फिल्म लेकर आए और उसके बाद 2008 में ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और 2010 में ‘गोलमाल 3’।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *