नई दिल्ली।दिल्ली विश्वविद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र पूर्व घोषणा के अनुसार बुधवार, 16 अगस्त से शुरू हो गया। नए सत्र के शुभारंभ पर कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने अंडर ग्रेजुएट प्रोग्रामों में नए आए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कुलपति ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे निश्चिंत होकर अपने-अपने कॉलेजों के परिसर में जाएं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए नए सत्र में अपने पसंदीदा कॉलेजों में आना बहुत ही सुखद अनुभव होता है। कुलपति ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) के दूसरे राउंड के समापन पर 15 अगस्त तक कुल 64288 विद्यार्थियों के दाखिले की पुष्टि हुई है। पहले राउंड और दूसरे राउंड में कुल 105426 विद्यार्थियों को आवंटन प्रस्तावित हुआ था जिनमें से 64288 विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है।
कुलपति ने नए विद्यार्थियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि डीयू पूर्णतया रैगिंग फ्री विश्वविद्यालय है। किसी भी विद्यार्थी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए उन्होने सीनियर विद्यार्थियों से भी आह्वान किया कि वह नए आए विद्यार्थियों को छोटे भाई बहनों की तरह प्यार और सम्मान दें। कुलपति ने देश में महिला सशक्तिकरण को लेकर कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में बेटियों के दाखिला प्रतिशत आधे से अधिक रहे हैं जो एक सुखद पहलू है। उन्होने बताया कि अब तक हुए कुल दाखिलों में लड़कियों का प्रतिशत 53% है जबकि लड़कों का प्रतिशत 47% है।
कॉलेज जिनमें हुए सर्वाधिक दाखिले
दिल्ली विश्वविद्यालय की डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने दोनों राउंड में विद्यार्थियों द्वारा कॉलेजों की पसंद को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पहले राउंड में दयाल सिंह कॉलेज, हंसराज कॉलेज, गार्गी कॉलेज, रामजस कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज ऐसे टॉप पांच कॉलेज रहे जिनमें सर्वाधिक दाखिले हुए। उन्होने बताया कि दूसरे राउंड में स्वामी श्रद्धानंद, देशबंधु कॉलेज और जाकिर हुसैन कॉलेज टॉप तीन कॉलेज रहे जिनमें अधिकतम प्रवेश हुए।
इन पांच प्रोग्रामों में हुए सर्वाधिक दाखिले
15 अगस्त तक प्राप्त कुल आंकड़ों के अनुसार टॉप पांच प्रोग्रामों में बी.कॉम और बी.ए. के ही प्रोग्राम रहे जिनमें सर्वाधिक प्रवेश हुए हैं। डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी के अनुसार बी.कॉम (ऑनर्स), बी.कॉम, बी.ए.(ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, बी.ए.(ऑनर्स) अर्थशास्त्र और बी.ए.(ऑनर्स) अंग्रेजी वह चुनिंदा पांच प्रोग्राम हैं जिनको सर्वाधिक विद्यार्थियों ने चुना।
30627 ने चुना फ्रीज़ तो 29217 ने किया अपग्रेड
डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि दोनों राउंडों में कुल 30627 आवेदकों ने अपना फ्रीज़ का विकल्प चुना जबकि 29217 आवेदकों ने अपग्रेड करने का विकल्प चुना। उन्होने बताया कि अपनी पहली वरीयता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या लगभग 8010 रही जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या लगभग 5560 रही।