टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 11 से 13 सितंबर के बीच मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकते हैं।
‘योमीउरी शिंबुन’ अखबार ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है।
रिपोर्ट के अनुसार श्री किशिदा ने सितंबर के शुरुआती हफ्तों में फेरबदल करने के लिए प्रासंगिक समन्वय शुरू कर दिया है। श्री किशिदा के दो अंतरराष्ट्रीय आयोजनों चार से सात सितंबर को इंडोनेशिया में आसियान और नौ से 10 सितंबर को भारत में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद मंत्रिमंडल में यह फेरबदल किया जाएगा।
सूत्रों ने अखबार को बताया कि 11 सितंबर को नये मंत्रियों की नियुक्ति हो सकती हैं और उपमंत्रियों के लिए उम्मीदवारों का चयन 13 सितंबर तक किया जाएगा।
सरकार इस उपाय के तहत नये मंत्रिमंडल गठित करके उसकी गिर रही रेटिंग बढ़ाने का प्रयास करेगी। सरकार की गिर रही रेटिंग के कारण श्री किशिदा को शीघ्र संसदीय चुनाव का विचार त्यागने पर मजबूर होना पड़ा।