होंडा कार्स इंडिया और बजाज फाइनेंस ने मिलाया हाथ, इस त्योहारी सीजन ग्राहकों को कार खरीदने के लिए किफायती दरों पर आसानी से मिलेगा लोन

asiakhabar.com | August 9, 2023 | 6:22 pm IST
View Details

नई दिल्ली: भारत में प्रीमियम कारों की लीडिंग मैन्‍युफैक्‍चरिंग (निर्माता) होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने देश की प्रमुख और डाइवर्सिफाइड फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप में से एक बजाज फिनसर्व लिमिटेड की लोन देने वाली शाखा, बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। यह ग्रुप अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक और किफायती दरों पर लोन (वित्तीय समाधान) प्रदान करता है। इस साझेदारी से होंडा के ग्राहकों को होंडा अमेज, होंडा सिटी और जल्द ही लॉन्च होने वाली नई एसयूवी होंडा एलिवेट की खरीद पर कम ब्याज दर पर और बिना किसी परेशानी के बेहद कम समय में लोन मंजूर होगा और इसके साथ ही ग्राहकों को कार फाइनेंस स्कीम का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
इस साझेदारी के तहत बजाज फाइनेंस लिमिटेड, फ्लेक्सी पे स्कीम की शुरुआत, डिजिटल-फर्स्ट अनुभव, जिसमें 100% तक ऑन-रोड फंडिंग शामिल है (उदाहरण के लिए कम ब्याज दर (RoI) जिसकी शुरूआत 8.75% से होगी, कम टर्नअराउंड समय जैसे 30 मिनट के साथ बिना किसी परेशानी के लोन मंजूरी) के साथ होंडा के ग्राहकों को कस्टमाइज रिटेल फाइनेंस स्कीम (खुदरा वित्त योजनाएं) प्रदान करेगा। इससे भी ज्यादा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए, लोन डिस्बर्समेंट प्रक्रिया के लिए पूरी फाइनेंसिंग प्रक्रिया को डिजिटल ग्राहक यात्रा के जरिए सक्षम किया जाएगा।
इस अवसर पर होंडा कार्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग एंड सेल्स, कुणाल बहल ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को सबसे अच्‍छी सेवाएं देने के लिए समर्पित हैं और हम बजाज फाइनेंस के साथ इस साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं। इस गठबंधन से हमें अपने ग्राहकों को अधिक फाइनेंसिंग यानी वित्तपोषण विकल्प प्रदान करने और उनके ओनरशिप अनुभव को बढ़ाने में मदद मिलेगी। बजाज फाइनेंस द्वारा पेश की जाने वाली अलग अलग तरह की योजनाएं और विकल्प हमारे मूल्यवान ग्राहकों के ग्रुप के लिए किफायती और आसान पर्सनल मोबिलिटी (व्यक्तिगत गतिशीलता) समाधान प्रदान करेंगे।
बजाज ऑटो फाइनेंस के चीफ बिजनेस ऑफिसर सिद्धार्थ भट्ट ने कहा कि हमारा डिजिटल-फर्स्ट का नजरिया और किफायती समाधान (फ्लेक्सी लोन) हमें अपने ग्राहकों के लिए कार खरीदने को आसान और किफायती बनाने में सक्षम बनाते हैं। हमारी स्‍वचालित प्रक्रिया का उद्देश्य सुविधा और लोन डिस्बर्समेंट की गति में सुधार करना है। हम ग्राहकों को सुविधाजनक तरीके से होंडा वाहन खरीदने के लिए परेशानी मुक्त और लचीले फाइनेंसिंग समाधान प्रदान करने के लिए होंडा कार्स इंडिया के साथ हाथ मिलाकर खुश हैं।
होंडा कार्स इंडिया और बजाज फाइनेंस को भरोसा है कि यह सहयोग बाजार में उनकी स्थिति को मजबूत करेगा और ग्राहकों को उत्कृष्ट ऑटो फाइनेंसिंग समाधान प्रदान करने के उनके साझा मिशन की पुष्टि करेगा।
बजाज फाइनेंस एक टेक्‍नोलॉजी संचालित एनबीएफसी-NBFC है, जो वित्तीय समाधानों की एक बड़ी रेंज पेश करता है और डिजिटल रूप से ग्राहक अनुभव को बढ़ाने पर केंद्रित है।
HCIL अपने ग्राहकों के लिए कार खरीदारी को अधिक आकर्षक और फायदेमंद बनाने के लिए पहल कर रहा है। HCIL ने अपने ग्राहकों के लिए कार खरीदने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई फाइनेंसर्स जैसे पीएसयू बैंकों, रिटेल फाइनेंसर्स और NBFC के साथ साझेदारी की है, जो ग्राहकों को उनकी अलग अलग जरूरतों से मेल खाने के लिए वित्तीय समाधानों की एक बड़ी रेंज प्रदान करता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *