गुरुग्राम में मांस की दुकान पर हमला, पुलिस ने मामला दर्ज किया

asiakhabar.com | August 8, 2023 | 4:26 pm IST
View Details

गुरुग्राम। गुरुग्राम में सीआरपीएफ चौक के समीप मांस की एक दुकान पर हमलावरों के एक समूह ने कथित तौर पर पथराव किया।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पथराव से मांस की दुकान की खिड़की का शीशा टूट गया।
किराये पर दुकान चलाने वाले मोहम्मद जावेद को हमले में मामूली चोटें आयी हैं।
बहरहाल, पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि इस हमले का संबंध हरियाणा में हाल में हुई साम्प्रदायिक हिंसा से है। इस साम्प्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड कर्मी तथा एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गयी थी।
जावेद ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह दुकान में काम कर रहा था तभी उसने खिड़की का शीशा टूटने की आवाज सुनी।
शिकायत में कहा गया है कि जावेद को एक पत्थर लगा, जिसके बाद उसके एक रिश्तेदार ने बाहर निकलकर देखा कि 10-12 लोग दुकान पर हमला कर रहे हैं। कुछ हमलावरों ने अपना चेहरा ढक रखा था और उनके हाथों में डंडे थे।
पुलिस ने बताया कि जावेद की शिकायत के बाद सोमवार देर रात को सेक्टर-पांच पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 323(चोट पहुंचाना), 147 (दंगा), 149 (गैरकानूनी तरीके से एकत्र होना), 427 (नुकसान पहुंचाना) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वे संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *