काठमांडू। भारत सरकार के आर्थिक अनुदान के तहत नेपाल में चार नई परियोजनाओं के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इन चार विकास परियोजनाओं में से तीन शिक्षा क्षेत्र में और एक जल तथा स्वच्छता क्षेत्र के निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय दूतावास, काठमांडू और नेपाल सरकार के संघीय मामले तथा सामान्य प्रशासन मंत्रालय के बीच एक समझौता पर हस्ताक्षर किया गया है।
भारत सरकार के अनुदान सहयोग के तहत शिक्षा तथा पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता क्षेत्र परियोजना का कार्यान्वयन क्रमशः शैलीशिखर नगर पालिका, व्यास ग्रामीण नगर पालिका, चिचिला ग्रामीण नगर पालिका और त्रियुगा नगर पालिका द्वारा किया जाएगा।
काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास के तरफ से जारी वक्तव्य के अनुसार, इन परियोजनाओं के निर्माण से स्थानीय समुदाय के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शुद्ध पानी और स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।
दूतावास के तरफ से बताया गया है कि सन् 2003 के बाद से भारत ने नेपाल के सभी सात प्रांतों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कनेक्टिविटी, स्वच्छता और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं के निर्माण में 546 सामुदायिक विकास परियोजनाएं शुरू की हैं। इसमें से 483 परियोजनाएँ पूरी हो चुकी हैं और शेष 63 परियोजनाएँ निर्माणाधीन हैं। इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत 1220 करोड़ रूपए है।