प्रणय पहली बार विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में टॉप 10 में

asiakhabar.com | November 17, 2017 | 12:06 pm IST

नई दिल्ली। हाल ही में राष्ट्रीय चैंपियन बने एचएस प्रणय ने गुरुवार को जारी बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में एक स्थान की छलांग के साथ पहली बार टॉप 10 में जगह बनाई।

यूएस ओपन चैंपियन प्रणय पिछले सप्ताह करियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग पर पहुंचे थे और अब उसमें एक स्थान का सुधार कर टॉप 10 में शामिल हो गए। इस सत्र में इंडोनेशिया ओपन और फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे वाले प्रणय को लगातार अच्छे प्रदर्शन का पुरस्कार मिला है।

इस साल पांच फाइनल में से चार में खिताब जीतने वाले किदांबी श्रीकांत ने अपनी करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग बरकरार रखी है, जबकि सिंगापुर ओपन चैंपियन बी साई प्रणीत एक पायदान नीचे 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। चोटों से उबर रहे समीर वर्मा पिछले कुछ टूर्नामेंटों में नहीं खेलने के कारण शीर्ष-20 से बाहर हो गए हैं। घुटने की चोट से उबर रहे अजय जयराम भी एक पायदान नीचे 23वें स्थान पर खिसक गए हैं।

महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु दूसरे और साइना नेहवाल 11वें नंबर पर बरकरार हैं। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला डबल्स जोड़ी 24वें स्थान पर है। हालांकि, प्रणव जैरी चोपड़ा और सिक्की की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी एक पायदान नीचे 17वें स्थान पर खिसक गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *