केएमपी पर कैंटर ने कार को मारी टक्कर, दंपत्ति व दो बच्चों की मौत

asiakhabar.com | July 26, 2023 | 4:14 pm IST

चंडीगढ़। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर झज्जर जिले के गांव मांडोठी के पास बुधवार अल सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। खाटू श्याम के दर्शन करके परिवार लौट रहा था। हाईवे पर किनारे खड़ी कार को एक कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी।
बताया गया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर का यह परिवार कार से होकर बाबा खाटू श्याम के दर्शन के बाद अजमेर चला गया। बुधवार सुबह परिवार कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे होता हुआ अपने घर लौट रहा था। सुबह करीब साढ़े तीन बजे कार चालक ने लघु शंका के लिए अपनी गाड़ी को केएमपी पर रोककर नीचे उतर गया। परिवार के अन्य सदस्य गाड़ी में ही सो रहे थे। उसी दौरान पीछे से आए एक कैंटर ने गाड़ी को सीधे टक्कर मार दी। कैंटर कार को घसीटते हुए ले गया। हादसे में कार के बुरी तरह से परखचे उड़ गए। ड्राइवर ने शोर मचाने पर लोग इक्कठे हुए। गाड़ी में फंसे लोगों को मुश्किल से निकाला गया। हाइसे में अमजद हाश्मी, उनकी पत्नी अंजलि व दो बच्चियों की मौत हुई है। मृतकों में 3 और 4 साल की दो बच्चियां, पुरुष और एक महिला शामिल है। शवों को बहादुरगढ़ के अस्पताल में लाया गया है।
कार चालक अरुण कुमार ने बताया कि वह अजमेर से टाटा टियागो कार से आ रहे थे कि बुधवार सुबह यह हादसा हो गया। आसौदा पुलिस के अनुसार शवों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतकों के परिजनों को इस बारे में सूचित किया जा चुका है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *