नई दिल्ली।दिल्ली विश्वविद्यालय की एडमिशन ब्रांच द्वारा एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी (ईसीए) और स्पोर्ट्स कोटा के तहत एडमिशन पर एक वेबिनार का आयोजन मंगलवार, 25 जुलाई 2023 को दोपहर बाद 03:00 बजे किया जाएगा। इस वेबिनार का सीधा प्रसारण दिल्ली विश्वविद्यालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल youtube.com/@Univofdelhi पर भी किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय की डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि वेबिनर के दौरान ईसीए एड्मिशन की संयोजक एवं कल्चर काउंसिल की ज्वाइंट डीन डॉ. दीप्ति तनेजा ईसीए कोटा पर जानकारी देंगी जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स एवं फ़िज़िकल एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ. अनिल कलकल स्पोर्ट्स कोटा के तहत दाखिलों पर जानकारी देंगे।
प्रो. गांधी ने बताया कि एडमिशन ब्रांच का यह दूसरा वेबिनार है जिसका थीम ईसीए और स्पोर्ट्स सुपरन्यूमरेरी कोटा के तहत एडमिशन के लिए ओरिएंटेशन है। इस वेबिनार के दौरान उपरोक्त कोटा के संबंध में सीट आवंटन और एडमिशन संबंधी नीतियां साझा की जाएंगी। वेबिनर के दौरान प्रस्तावित श्रेणियों, योजनाओं को चिह्नित करना, ट्रायल्स की अनुसूची और विवरण तथा मेरिट बनाने के मानदंड जैसे पहलुओं को कवर किया जाएगा। उन्होंने उम्मीदवारों से आह्वान किया कि सभी संबंधित उम्मीदवार इस वेबिनर से जरूर जुड़ें ताकि उनकी शंकाओं का समाधान हो सके।