तिरुवनंतपुरम/कोच्च। कांग्रेस के कद्दावर नेता ओमन चांडी के निधन के बाद पुथुपल्ली लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों के बीच केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष के. सुधाकरन ने रविवार को कहा कि वरिष्ठ नेता के परिवार का ही कोई सदस्य उम्मीदवार होगा।
केपीसीसी अध्यक्ष और सांसद सुधाकरन ने कहा कि अनौपचारिक चर्चा शुरू हो गयी है कि किसे उम्मीदवार बनाया जाए और औपचारिक रूप से यह चर्चा कुछ दिन बाद शुरू होगी। उन्होंने कोच्चि में पत्रकारों से कहा कि हालांकि, इस बात में कोई शक नहीं है कि उम्मीदवार चांडी के परिवार का ही कोई सदस्य होगा।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार कौन होगा, इसका फैसला परिवार को लेना है ना कि पार्टी को। सुधाकरन ने कहा कि अगर केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) चांडी का सम्मान करता है तो उन्हें पुथुपल्ली निर्वाचन सीट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, ”हमें (कांग्रेस) ऐसा कोई आग्रह करने की जरूरत नहीं है। अगर वे ओमन चांडी का सम्मान करते हैं तो उन्हें (एलडीएफ) खुद यह करना चाहिए।”
एलडीएफ समन्वयक ई पी जयराजन ने केपीसीसी प्रमुख के इस अनुरोध को ठुकरा दिया और कहा कि कांग्रेस ने भी पहले कभी ऐसा कोई कदम नहीं उठाया। जयराजन ने कहा कि चुनाव व्यक्तियों के बारे में नहीं है, यह एक राजनीतिक प्रकिया है और इसलिए वह केपीसीसी प्रमुख की मांग खारिज कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ”पुथुपल्ली तथा केरल को ओमन चांडी द्वारा तय मानकों को ही जारी रखने का अधिकार है। कांग्रेस पार्टी यह तय करेगी कि किसे निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना चाहिए और इसमें कोई समस्या नहीं होगी। पार्टी द्वारा उम्मीदवार के चयन को लेकर कोई विवाद नहीं होगा।”
केरल के दो बार मुख्यमंत्री रहे ओमन चांडी ने गत मंगलवार को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह कैंसर का उपचार करा रहे थे। वह 79 वर्ष के थे।