यूक्रेन के कई क्षेत्रों में हवाई हमले के सायरन

asiakhabar.com | July 16, 2023 | 5:09 pm IST
View Details

कीव। युद्धग्रस्त यूक्रेन के कई क्षेत्रों में शनिवार शाम हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई। यूक्रेन के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय के ऑनलाइन मानचित्र के मुताबिक शनिवार को अंतरराष्ट्रीय समय के मुताबिक लगभग 18:51 बजे मायकोलाइव, सुमी, पोल्टावा, खार्किव, निप्रॉपेट्रोस, किरोवोग्राद और ओडेसा के यूक्रेनी क्षेत्रों में हवाई हमले के सायरन बज उठे।
यूक्रेन के न्यूज चैनल सस्पिलने ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट बताया कि सुमी में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। यूक्रेनी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार खार्किव में भी कई विस्फोट हुए। स्थानीय समय के अनुसार लगभग आधी रात को, सुमी, पोल्टावा, खार्किव, निप्रॉपेट्रोस तथा किरोवोह्रद के क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी प्रभावी थी।
रूस द्वारा 10 अक्टूबर (क्रीमियन ब्रिज पर हमले के दो दिन बाद) से यूक्रेनी बुनियादी ढांचे के खिलाफ सटीक हमले किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि फरवरी में यूक्रेनी पावर ग्रिड ऑपरेटर उक्रनेर्गो के प्रमुख ने कहा था कि रूसी हमलों के कारण यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को सीधे हुए नुकसान की राशि करोड़ों डॉलर हो सकती है, जिससे देश को अरबों का आर्थिक नुकसान हो सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *