नई दिल्ली।दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न पीएचडी प्रोग्रामों में पंजीकरण की प्रक्रिया 12 जुलाई, 2023 से शुरू कर दी है। पंजीकरण की यह प्रक्रिया बुधवार, 2 अगस्त, 2023 को बंद हो जाएगी। पीएचडी प्रोग्रामों में पंजीकरण और प्रवेश की प्रक्रिया दो चरणों में होगी। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए पीएच.डी. पंजीकरण पोर्टल एक शैक्षणिक वर्ष में एक से अधिक बार खोला जाएगा।
पहले चरण के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जो यूजीसी-नेट (जेआरएफ सहित)/यूजीसी-सीएसआईआर नेट (जेआरएफ सहित)/आयुष-नेट/डीबीटी-जेआरएफ, आईसीएमआर-जेआरएफ, डीएसटी-इंस्पायर या समकक्ष राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा/फेलोशिप (डीआरसी द्वारा आईडेंटिफाइड)/गेट/टीचर फेलोशिप धारक और अन्य (अध्यादेश VI की अधिसूचना के अनुसार जिसमें 09 अगस्त 2017 के अध्यादेशों में संशोधन और 01-02 जुलाई, 2019 को आयोजित कार्यकारी परिषद की बैठक में इसके संशोधनों को मंजूरी दी गई) के आधार पर पात्र हैं। दूसरे चरण में सभी पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के आधार पर पात्र होंगे, उन्हें प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
पीएचडी के लिए पंजीकरण शुल्क (गैर-वापसीयोग्य), एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये प्रति प्रोग्राम और यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के लिए 750 रूपये प्रति प्रोग्राम है। विश्वविद्यालय की और से उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि पंजीकरण के समय वह अपनी पात्रता मानदंड, अनुसंधान के प्रमुख क्षेत्र और अनुसंधान प्रस्ताव की अनिवार्य आवश्यकताओं की जानकारी के लिए सूचना बुलेटिन को जरूर पढ़ें। प्रवेश से संबंधित सभी सूचनाओं और अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की एडमिशन वेबसाइट (www.admission.uod.ac.in) और संबंधित विभाग की वेबसाइट देखें।