नई दिल्ली। श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल एंड वोकेशनल स्टडीज़ एवं श्रीराम एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट (रजि) के तत्वाधान में 8 जुलाई 2023, एस.डी.पी.जी.कॉलेज ऑडिटोरियम, में फैशन शो “लावा” द अपकमिंग डीजाईनर शो का आयोजन संपन्न हुआ | जिसमे संस्था के नए डिज़ाइनर छात्रों के द्वारा बनाये गए नए परिधान, फैशन शो के माध्यम से उद्योग से जुड़े डिज़ाइनर, उद्योगियो एवं विशिष्ट व्यक्तियों के समक्ष प्रस्तुत किये | श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल एंड वोकेशनल स्टडीज़, बच्चों का सर्वांगी विकास के लिए संस्थान हर समय कड़ी मेहनत कर बच्चों को एक मुकाम हासिल कराने के लिए प्रयासरत रहता है I संस्थान में मुख्य रूप से स्टेनोग्राफी, फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, टीचर ट्रेनिंग कार्यक्रम, टैक्सटाइल डिजाइनिंग, कंप्यूटर आदि कार्यक्रम कराए जाते हैं I संस्थान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के पश्चात रोजगार के अवसर प्रदान कराना है I जिसमें संस्था निरंतर रूप से प्रयास कर रही है और 100% रोजगार दिलाने में सक्षम रही है I पढाई के साथ-साथ संस्थान में इस तरह के आयोजन समय समय पर किए जाते हैं, जिससे बच्चो में आत्मविश्वास बढता हैं I सर्वप्रथम गणेश वंदना से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ इसके पश्चात कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की गई | बच्चों ने राजस्थान की संस्कृति के नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी अति विशिष्ट एवं विशिष्ट व दर्शकों का मन मोह लिया | अति-विशिष्ट अतिथि श्री संजय भाटिया जी ,श्री महिपाल ढांडा एवं श्रीमति अर्चना गुप्ता जी ने अपने शुभकामनाओ संदेश में बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं संस्थान के उच्च कार्यों को सराहा एवं संस्थान के चेयरमैन एकेडमिक काउंसिल श्री ललित गोयल, प्रधान श्री मुकेश लाल गोएल एवं संस्थापक श्रीमती रूचि धींगडा को शिक्षा जगत के कार्यों एवं विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन करने के लिए बधाई दी | इस कार्यक्रम में श्री संजय भाटिया ( सदस्य लोक सभा),श्री महिपाल ढांडा (MLA ग्रामीण) पानीपत,एवं श्रीमति अर्चना गुप्ता (जिला अध्यक्ष BJP),श्री श्याम लाल गर्ग, श्रीमती पिंकी गर्ग(वैनावी ज्वेल्लेर्स),श्री दीपक नीना सचदेवा(उद्योगपति),श्री अभी सृष्टी दीवान (ए.टू.एस डिज़ाइन ),श्री नवीन भारती वलेचा (क्रिमिनल ऐडवोकेट) , श्री संदीप नीरू शर्मा (त्यारा दा क्राउन) व् अन्य विशिष्ट ने अतिथि शिरकत की I कार्यक्रम के मुख्य संचालक श्री ललित गोयल चेयरमैन एकेडमिक काउंसिल ऑफ श्रीराम इंस्टीट्यूट श्री मुकेश लाल गोएल (प्रधान),श्री पवन लाल गोएल (प्रधान एस.डी.पी जी कॉलेज) ,श्रीमती शिवानी कंडोला (प्रिसिपल एस डी वी एम सिटी), श्री अंकुश गुप्ता, श्रीमती प्रेरणा गुप्ता, श्री लक्ष्मण दास, सचिन माथुर,श्री राकेश गोयल,श्रीमती रूचि धींगडा (निदेशक) श्रीमति रचना गोएल (उप प्रधान), श्रीमती मोनिका गौर (निदेशक), आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे |
इस कार्यक्रम में ओरेंन अकैडमी (मेक-ओवर पार्टनर), चेतना (मेक-ओवर पार्टनर), मैताली (मेक-ओवर पार्टनर), हीना बावा (ग्लैम लुक मेक-ओवर पार्टनर ) एवं लक्ष्मी (मेक-ओवर पार्टनर), साईन रावत (मृदुंग अकैडमी डांस इवेंट पार्टनर), आकाश गहलोट (डी.डी.एस. डांस पार्टनर),दीपक मेहरा (जंक-यार्ड डांस पार्टनर),अनमोल कपूर (स्टूडियो 95 डांस पार्टनर), तरुण पाहुजा (एसोसिएट पार्टनर ),गौरव कालरा (ग्रूमिंग पार्टनर),हिमांशु जाताना ( ग्रूमिंग पार्टनर),(मीडिया पार्टनर्स सुलान-ए-हरियाणा ,पानीपत लाइव, अमर उजाला,दैनिक जागरण,सिटी,दैनिक भास्कर,समाचार निर्देश, टोटल टीवी, डेन, पब्लिक न्यूज़, चेतन टीवी ,मार्गोदय ,वसंधरा,आपकी सेहत,एशिया खबर रहे, चिराग सहगल (डेकोर पार्टनर),साहिल मित्तल (फोटोग्राफी मित्तल ), राहुल (P.K. ग्राफ़िक्स पार्टनर) आदि कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी रहे|