FIFA World Cup 2022 के विजेता एमिलियानो मार्टिनेज पहुंचे भारत

asiakhabar.com | July 4, 2023 | 5:18 pm IST

अर्जेंटीना की टीम को तीसरी बार फीफा विश्व कप खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले टीम को गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज भारत की यात्रा पर है। वो तीन जुलाई को भारत पहुंचे और सीधा कोलकाता उतरे। फुटबॉल के दीवानों के शहर कोलकाता में उनका पलक पांवड़े बिछाकर शानदार स्वागत किया गया। गौरतलब है कि कोलकाता में अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज से पहले पेले, माराडोना, मेस्सी और काफू जैसे खिलाड़ी भी आ चुके है। ये पहला मौका है जब मौजूदा विश्व कप विजेता के किसी खिलाड़ी की कोलकाता को मेजबानी और मेहमाननवाजी करने का मौका मिला है। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी और गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने पिछले दिसंबर में फ्रांस के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में शानदार प्रदर्शन करके अर्जेंटीना को 36 वर्षों में अपना पहला विश्व खिताब दिलाया था।
बता दें कि कोलकाता में उतरने के बाद मार्टिनेज ने कड़ी सुरक्षा के बीच एक पंचतारा होटल में पहुंचे। अगले दो दिन तक उनका व्यस्त कार्यक्रम है। इस दौरान उन्हें कई कार्यक्रमों में भाग लेना है। मार्टिनेज ने अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत में कहा,‘‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। यह बहुत प्यारा देश है। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। मैंने भारत आने का वादा किया था और इसलिए मैं यहां हूं। यह ऐसी जगह है जहां मैं हमेशा आना चाहता था। गौरतलब है कि एमिलियानो मार्टिनेज साउथ एशिया टूर पर हैं और भारत की यात्रा भी इसी का हिस्सा है।
भारत आने से पूर्व उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की थी। वहीं कोलकाता पहुंचने पर भारत के मशहूर मोहन बागान एथलेटिक क्लब ने भी ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया है। इसमें मोहन बागान क्लब की ओर से जानकारी दी गई है कि पेले, मैराडोना और सोबर्स गेट का उद्घाटन गोल्डन ग्लव्स विजेता द्वारा किया जाएगा।
मोहन बागान करेगा सम्मानित
एमिलियानो मार्टिनेज को मोहन बागान की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। उन्हें मोहन बागान मोमेंटो भेंट किया जाएगा। बता दें कि मोहन बागान जो कि भारतीय फुटबॉल के इतिहास में मशहूर फुटबॉल क्लब है, जिसके नए लोगो का अनावरण कर दिया गया है। इस लोगो को आईएसएल 2023-24 के लिए नए लोगो का अनावरण किया है। बता दें कि लोगो में वर्ष 1889 का जिक्र भी किया गया है, जब फूटबॉल क्लब की नींव रखी गई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *