नई दिल्ली।दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 जून को प्रस्तावित दौरे को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। कुलपति प्रो. योगेश सिंह सभी गतिविधियों पर नज़र रखे हुए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को कुलपति की अध्यक्षता में एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) पर एक बैठक आयोजित हुई। इसके अतिरिक्त एसी और ईसी के सदस्यों के साथ भी कुलपति ने अलग-अलग बैठकें की। कुलपति ने अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल (दिल्ली विश्वविद्यालय खेल परिसर के मल्टीपर्पज हॉल) व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा कर के तैयारियों का जायजा भी लिया।
कुलपति ने बताया कि समापन समारोह के अवसर पर मल्टीपर्पज हॉल के बेसमेंट में विश्वविद्यालय के गौरवपूर्ण 100 वर्षों की यात्रा पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन अवसर 30 जून को आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यातिथि होंगे और उनके साथ शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री वर्चुअल रूप से 3 नए भवनों के नींव पत्थर भी रखेंगे। समापन समारोह के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा कई कमेटियों का भी गठन किया गया है।
मंगलवार को दोपहर से पहले कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) पर बैठक हुई। इस बैठक में समापन समारोह के लिए गठित विभिन्न कमेटियों के अध्यक्षों सहित ट्रैफिक/ पुलिस/ सिक्योरिटी आदि से जुड़े संबंधित सरकारी अधिकारियों और विश्वविद्यालय के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। कुलपति की अध्यक्षता में ही दोपहर बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद (एसी) के निर्वाचित सदस्यों की बैठक भी हुई। उसके पश्चात कुलपति ने दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ईसी) के सभी सदस्यों के साथ भी बैठक की।