नई दिल्ली। भारतीयों के लिए जापान अगले साल एक जनवरी से अल्पकालिक यात्रा के लिए एकाधिक प्रवेश (मल्टीपल एंट्री) वीसा नियमों को आसान बनाने जा रहा है। इस कदम से पर्यटकों, कारोबारियों और बार-बार जापान जाने वालों को काफी सुविधा होने की उम्मीद है।
जापानी दूतावास ने मंगलवार को बताया कि एकाधिक प्रवेश वीसा के लिए आवेदन करने वालों को रोजगार प्रमाण-पत्र और यात्रा का कारण बताने संबंधी दस्तावेज दाखिल नहीं करने होंगे। इस वीसा के आवेदनकर्ता को सिर्फ तीन दस्तावेजों की ही आवश्यकता होगी। पासपोर्ट वीसा आवेदन फॉर्म (फोटो समेत), वित्तीय क्षमता साबित करने संबंधी दस्तावेज (पर्यटकों के लिए) और किसी संस्थान से संबद्धता का दस्तावेज (कारोबारी उद्देश्य के लिए)।
इस वीसा की वैधता अधिकतम पांच वर्ष की होगी और इस पर अधिकतम 90 दिन जापान में ठहराव की अनुमति होगी। जो आवेदनकर्ता पिछले एक साल में दो या अधिक बार जापान यात्रा कर चुके हैं, उन्हें इस वीसा के लिए सिर्फ पासपोर्ट वीसा आवेदन फॉर्म ही दाखिल करना होगा।