काठमांडू। नेपाल के उप प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (एमसी) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायणकाजी श्रेष्ठ मंगलवार से चीन के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर जाएंगे। श्रेष्ठ के नेतृत्व में चीन जा रहे नेपाली नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में कुल सात नेता होंगे।
उप प्रधानमंत्री सचिवालय के मुताबिक नारायणकाजी चार दिवसीय दौरे पर चीन जाएंगे और चेंदू में आयोजित होने वाले बिजनेस मेले में विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे।
अभी हाल में सीपीएन (एमसी) के उपाध्यक्ष अग्नि प्रसाद सापकोटा भी चीन के दौरे पर गए थे। उनके नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल में कुल 20 नेता शामिल थे। सापकोटा ने बीजिंग में कई महत्वपूर्ण बैठकें की थीं। सीपीएन (एमसी) के उप महासचिव वर्शमान पुन चीन में लंबे समय तक इलाज कराने के बाद पिछले हफ्ते नेपाल लौटे हैं।
इसी तरह नेपाल सरकार ने प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (एमसी) के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ की प्रस्तावित चीन यात्रा की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। माओवादी नेता सापकोटा के मुताबिक प्रधानमंत्री प्रचंड जुलाई के अंत में चीन का दौरा करेंगे।
पिछले कुछ महीनों से ऐसा देखने में आया है कि नेपाल के माओवादी नेताओं का चीन दौरा तेजी से बढ़ा है। चीनी प्रशासन उनको सामान्य आयोजनों में भी आमंत्रित करने लगा है।