राम मंदिर मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले श्रीश्री रविशंकर

asiakhabar.com | November 15, 2017 | 3:58 pm IST

लखनऊ। राम मंदिर मुद्दे पर मध्यस्थता कर रहे आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख श्री श्री रविशंकर ने बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हुई है। माना जा रहा है कि इस दौरान अयोध्या विवाद को सुलझाने के लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई है।

बता दें कि अपने इस दौरे पर श्रीश्री रविशंकर अखाड़ा परिषद के सदस्यों के अलावा मुस्लिम पक्ष के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

इसी मसले पर बातचीत के लिए श्री श्री रविशंकर बुधवार को फिरंगी महली के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद श्रीश्री गुरुवार को अयोध्या जाएंगे, जहां रामलला के दर्शन के बाद अलग-अलग अखाड़ों और संतों से मिलेंगे। साथ ही मामले के अन्य पक्षकारों से भी मिलकर इस विवाद का हल निकालने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कल पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा था कि विपक्षी दलों द्वारा राममंदिर को लेकर किए जा रहे उनके प्रयासों पर उठ रहे सवालों पर कहा कि आज तक जहां भी हम गए वहां स्थिति बिगड़ी नहीं है। वार्ता से राममंदिर निर्माण की संभावना पर कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन कुछ उम्मीद है, तभी आगे बढ़ रहे हैं। अयोध्या में दोनों पक्षों से वार्ता होगी। यहां से श्रीश्री मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के लिए रवाना होंगे।

हालांकि दावों से अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विश्व हिंदू परिषद इस मध्यस्थता के समर्थन में नहीं है। परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि पूरे मामले में बातचीत की पहल हिंदुओं ने ही की है कोई मुस्लिम इसके लिए आगे नहीं आया। अदालत ने कहा है कि वहां रमलला विराजमान हैं और वहां मंदिर ही बनना चाहिए।

वहीं शिया वक्फ बोर्ड ने कहा है कि वो इस मसले को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *