UP Board Exam: परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ आधार भी अनिवार्य

asiakhabar.com | November 15, 2017 | 3:56 pm IST

इलाहाबाद। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस साल आधार कार्ड भी अनिवार्य कर दिया गया है। प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड की अनिवार्यता संबंधी फरमान अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिया।

इलाहाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) आरएन विश्वकर्मा ने कहा है कि जिन परीक्षार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में सम्मलित नहीं होने दिया जाएगा। डीआईओएस ने समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वह अपने स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।

प्रिंसिपल को लिखा गया है पत्र –

इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्रधानाचार्यों के लिए बाकायदा पत्र भी जारी किया गया है। इसमें यह भी लिखा गया है कि यदि कोई छात्र छात्रा आधार कार्ड के अभाव में परीक्षा में सम्मलित नहीं हो पाता है तो इसके लिए प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *