जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में मुठभेड़, 10 आतंकियों के घिरे होने की खबर

asiakhabar.com | November 15, 2017 | 3:55 pm IST

श्रीनगर। कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा मंगलवार को शुरू किया गया ऑपरेशन बुधवार को भी जारी है। इस दौरान खबर आ रही है कि सुरक्षाबलों ने काजीगुंड इलाके के जंगलों में आतंकियों के एक ग्रुप को घेर लिया है। इस ग्रुम में लश्कर के 8-10 आतंकी बताए जा रहे हैं। हालांकि, फिलहाल इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घिरे हुए आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी और दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है।

इससे पहले सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कुंड-काजीगुंड में ही लश्कर-ए-ताईबा के आतंकी शमस-उल-विकार को मुठभेड़ के दौरान जख्मी हालत में पकड़ लिया है। फिलहाल उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है और उसके अन्य साथियों के खिलाफ सैन्य अभियान जारी है।

आतंकी कर रहे थे बैठक, सुरक्षाबलों ने चलाया अभियान

मंगलवार की तड़के सुरक्षाबलों ने जिला कुलगाम के अंतर्गत कुंड इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर ए ताईबा के छह से सात आतंकियों के एक बैठक के लिए जमा होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया था। इसके बाद वहां हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मुजम्मिल मारा गया था जबकि एक जवान शहीद हो गया था। अन्य आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे,लेकिन निकटवर्ती जंगल में दोबारा सुरक्षाबलों की घेराबंदी में फंस गए थे।

संबधित सूत्रों ने बताया कि जंगल में भी गत देर रात गए तक सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखा और इस दौरान लश्कर का एक स्थानीय आतंकी शमस उल विकार जख्मी हालत में पकड़ा गया। उसके पास से पुलिस से एक एसाल्ट राइफल व कुछ अन्य हथियार भी बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि यह शमस उल विकार वही आतंकी है, जो गत दिनों से अनंतनाग में स्थानीय युवकों की आतंकी संगठन में भर्ती में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। उसने गत शुक्रवार को अनंतनाग में सभी सुरक्षा प्रबंधों को धता बताते हए स्थानीय स्टेडियम में हथियारों संग अपनी तस्वीर खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *