कनाडा में नदी किनारे मिला लापता भारतीय छात्र का शव

asiakhabar.com | June 20, 2023 | 6:40 pm IST
View Details

टोरंटो। कनाडा पुलिस को नदी किनारे से एक भारतीय युवक का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि यह युवक गुजरात का रहने वाला है। पिछले सप्ताह 20 वर्षीय छात्र पश्चिमी मैनिटोबा शहर से लापता हुआ था।
पुलिस ने बताया कि रविवार को ब्रैंडन शहर के पूर्व में राजमार्ग 110 पुल के पास एसिनिबोइन नदी के किनारे से 20 वर्षीय विश्व पटेल का शव बरामद हुआ था। बता दें कि युवक की पहचान की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक युवक के रिश्तेदारों ने 16 जून की सुबह युवक के लापता होने की सूचना दी थी।
द ब्रैंडन सन ने बताया कि युवक वीडियो सर्विलांस में ग्रे कलर की होंडा सिविक से घर से बाहर जाता दिख रहा है। बता दें कि जिस दिन युवक लापता हुआ था। उसी शाम पुलिस को वाहन स्थानीय होम डिपो की पाकिर्ंग में मिला था।
एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि उन्होंने विश्व पटेल को रिवरबैंक डिस्कवरी सेंटर मैदान की ओर जाते हुए देखा था। बचाव अभियान के चलते 17 जून को पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह रिवरबैंक क्षेत्र में न जाएं।
जानकारी के मुताबिक 18 जून की शाम परिवार वालों को एसिनिबोइन नदी और राजमार्ग 110 पुल के पास से युवक के कपड़े मिले। सूचना पाकर आपातकालीन सेवा कर्मियो ने युवक का शव बरामद किया।
एक बयान में कहा गया है कि मामले की तफतीश पूरी न होने तक मेडिकल परीक्षक कार्यालय अपनी जांच जारी रखेगा।
एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि गुजरात के रहने वाले पटेल पिछले कुछ वर्षों से एक अंतरराष्ट्रीय छात्र के रूप में एसिनिबोइन कम्युनिटी कॉलेज में थे।
बता दें कि इससे पहले कनाडा में यॉर्क विश्वविद्यालय में एमबीए कर रहे गुजरात के 26 वर्षीय हर्ष पटेल का शव टोरंटो की एक नदी से निकाला गया था। शव मिलने से चार दिन पहले ही हर्ष लापता हुआ था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *