कलरथीम पर बनी हो बच्चों के कमरे की रैक

asiakhabar.com | June 20, 2023 | 6:10 pm IST
View Details

बच्चों का कमरा पूरे घर में सबसे अनोखा होता है। जहां लड़कों का रूम ब्लू कलर से सजा-धजा दिखाई देता है तो वहीं लड़कियों का पिंक कलर से। यह कलर थीम भी बच्चों के पूरे व्यवहार पर बहुत प्रभाव डालती है। कहते हैं रंगों के बीच बच्चा खुद को एक प्रभावपूर्ण घेरे में पाता है और वह चीज उसमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। बच्चे के कमरे में हर चीज व्यवस्थित होना चाहिए और इसमें सबसे जरूरी चीज है बच्चों के रूम की रैक।
यदि आप भी बच्चों के लिए एक रूम की प्लानिंग कर रहे हैं जिससे बच्चे की सभी चीजें व्यवस्थित रहें तो कीजिए कुछ खास जिससे बच्चे खुश हो जाएं। बच्चों के कमरे के लिए रैक खरीदने से पहले उनकी जरूरतों और रूझान से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार करना चाहिए। उम्र के शुरुआती दौर में बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बहुत तेजी से होता है।
सॉफ्ट ट्वॉयज की जगह कुछ ही सालों में वर्ड गेम्स और स्टोरी बुक्स ले लेती हैं। भविष्य के इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए स्पेशियस रैक खरीदें। बेहतर होगा कि रैक में कुछ स्लाइडिंग शेल्फ्स और कुछ ओपेन स्पेसेज हों ताकि बच्चे को उसमें अपना सामान रखने में आसानी रहे। रैक्स के कोने नुकीले नहीं होने चाहिए क्योंकि इससे बच्चे को चोट पहुंच सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *