योगेश कौशिक
नई दिल्ली।नॉर्थ एवेन्यू स्थित संसद सदस्य क्लब में 17 जून को अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वाधान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विशाल बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री विश्वकर्मा जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड पूर्व मंत्री गौतम सागर राणा, विशिष्ट अतिथि संरक्षक दिनेश कुमार वत्स विश्वकर्मा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बुद्धिराम विश्वकर्मा, रामगढ़िया बोर्ड चेयरमैन जितेंद्र पाल सिंह रागी, पंजाब से माता राम धीमान, गुजरात से कालूराम लोहार, भुनेश्वर पीठम तमिलनाडु से स्वामी शक्ति बोगरदशन, कोषाध्यक्ष मथुरा से शिव शंकर वर्मा, आंध्र प्रदेश से प्रसाद चारी, धनजी भाई पांचाल, गाजियाबाद से काजल धीमान, लुधियाना से मानसी मथारू, विश्वकर्मा ब्रिगेड अध्यक्ष आशुतोष विश्वकर्मा रहे। कार्यकारिणी बैठक में अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा विश्वकर्मा समाज के सभी संगठनों को एकजुट होकर सामाजिक एवं राजनीतिक स्तर पर मजबूत बनना है। इस मौके पर संपूर्ण भारत से मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी एवं देवज्ञ भगवान विश्वकर्मा के पांचों वंशज भारी संख्या में मुख्य रूप से मौजूद रहे।