नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार के मुद्दे पर जारी राजनीतिक बयानबाजी के बीच एक रिपोर्ट आई है जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में 1 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा की हैं। रिपोर्ट में उन 100 भारतीय कंपनियों की तरफ से राज्यवार नौकरियों और निवेश की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है जो अमेरिका और प्यूर्टो रिको में कारोबार करती हैं।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से “इंडियन रूट्स, अमेरिकन स्वाइल” शीर्षक के साथ इस रिपोर्ट को जारी किया गया है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय कंपनियों ने कार्पोरेट सोशल रिस्पांस्बिलिटी के तहत भी 147 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं। वहीं इन कंपनियों ने अनुसंधान और विकास के मदों में भी 588 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं।
भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में दी नौकरियां: इस रिपोर्ट के मुताबिक 100 भारतीय कंपनियों ने अमेरिका के पचास राज्यों में 113,423 लोगों को नौकरियां दी हैं, इसमें कोलंबिया और प्लूटो रिको भी शामिल है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इन कंपनियों की ओर से किया गया कुल निवेश 17.9 बिलियन डॉलर रहा है। जिन पांच अमेरिकी राज्यों में भारती कंपनियों ने सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाए हैं उनमें न्यू जर्सी (8,572), टैक्सास (7,271), कैलिफोर्निया (6,749), न्यू-यॉर्क (5,135) और जार्जिया (4,554) शामिल हैं।
इन पांच राज्यों में किया सबसे ज्यादा निवेश: नौकरियां देने के अलावा भारतीय कंपनियों ने जिन पांच अमेरिकी राज्यों में सबसे ज्यादा निवेश (विदेशी निवेश) किया है उसमें न्यूयॉर्क (1.57 बिलियन डॉलर), न्यू जर्सी (1.56 बिलियन डॉलर), मैसाचुसैट (931 मिलियन डॉलर), कैलिफोर्निया (542 मिलियन डॉलर) और वायोमिंग (435 मिलियन डॉलर) शामिल हैं।