18 जून से शुरू होंगे डीयू एसओएल में बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान के दाखिले

asiakhabar.com | June 17, 2023 | 5:32 pm IST
View Details

नई दिल्ली।दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग द्वारा दो नए पाठ्यक्रमों बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान के लिए प्रवेश की घोषणा कर दी गई है। आगामी बैच 2023-2027 के लिए प्रवेश की शुरुआत 18 जून से की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो ने बताया कि बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को मनोविज्ञान के क्षेत्र में व्यापक शिक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की दाखिला प्रक्रिया भी जुलाई के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी।
उन्होने बताया कि बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान का अध्ययन करने वाले विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम में मानव मनोविज्ञान, व्यवहार और अनुभूति की पूरी समझ सीखेंगे। विद्यार्थियों को मनोविज्ञान में एक सफल कैरियर हेतु तैयार करने को ध्यान में रखते हुए इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आवश्यक जानकारी, कौशल और व्यावहारिक अनुभव से लैस करना है। इस पाठ्यक्रम सामग्री के माध्यम से विद्यार्थी सामाजिक मनोविज्ञान, संज्ञानात्मक मनोविज्ञान और असामान्य मनोविज्ञान आदि सहित विभिन्न प्रकार के मनोवैज्ञानिक क्षेत्रों में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।
मनोविज्ञान में रुचि रखने वाले, बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के इच्छुक, भावी विद्यार्थियों को 18 जून, 2023 से आवेदन करने का आह्वान करते हुए प्रो. पायल ने बताया कि प्रोग्राम संबंधित सम्पूर्ण विवरण दिल्ली विश्वविद्यालय के पोर्टल या कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग की वेबसाइट (https: //sol.du.ac.in) पर उपलब्ध है।
प्रो. पायल मागो ने बताया कि एमबीए प्रवेश प्रक्रिया जुलाई के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगी जिसका विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में एमबीए प्रोग्राम व्यावहारिक शिक्षा, प्रख्यात संकाय और उद्योग-प्रासंगिक पाठ्यक्रम पर जोर देने के लिए प्रसिद्ध है। विद्यार्थियों को भविष्य के बिजनेस लीडर बनने के लिए तैयार करने हेतु यह पाठ्यक्रम रणनीतिक प्रबंधन, उद्यमिता और बिजनेस एनालिटिक्स जैसे विषयों में मौलिक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *