नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सफलतापूर्वक 9 वर्ष पूर्ण होने पर पश्चिमी लोकसभा मे महा जनसम्पर्क अभियान के अन्तर्गत पश्चिमी लोकसभा के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने अपनी लोकसभा के लोगों को पश्चिमी लोकसभा में चल रहे विकास कार्यों की तीर्थयात्रा बसो के माध्यम से करवाई,सांसद प्रवेश वर्मा कार्यकर्ताओ को लेकर द्वारका सेक्टर 20 स्थित भारत वंदना पार्क, सैक्टर 17 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गोल्फ कोर्स, द्वारका एक्सप्रेस -वे, इंटरनैशनल कन्वेंशन एवं एक्सपो सेन्टर, अर्बन एक्सटेंशन रोड़(यूईआर)-2, नजफगढ़ में सबसे बड़े आर.एच.टी.सी, अस्पताल पहुंचे, सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बताया कि विकास की तीर्थयात्रा किसी अन्य तीर्थ यात्रा से कम नहीं है उन्होंने कहा कि वर्ष 2014से अब तक एक लाख करोड़ रुपए के विकास कार्य उनके द्वारा पूर्ण हो चुके हैं और कुछ कार्य जल्दी ही आने वाले समय में पूरे हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस विकास कार्यों से कई बेरोजगार लोगों को रोजगार भी मिला है। पश्चिमी जिला मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह अमर ने इन तमाम विकास कार्यों के लिए सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया इस विकास तीर्थ यात्रा मे नजफगढ़ के जिला अध्यक्ष रमेश शौखंदा सहित पश्चिमी जिला से उपाध्यक्ष आनन्द त्यागी, नवीन मल्होत्रा, रविन्द्र अग्रवाल, युवा मोर्चा कार्य समिति सदस्य अभिमन्यु त्यागी, निगम पार्षद शशि तलवार, पश्चिमी जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा रेनू भल्ला, मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह अमर, जिला मंत्री कमल तवर मंडल अध्यक्ष कमल शर्मा,मोनिका खरबंदा, गगन साहनी सहित पश्चिमी जिला के प्रमुख कार्यकर्ता एवं लोग इस विकास तीर्थ यात्रा में शामिल रहे।