सड़क हादसे में बाल-बाल बचे सांसद साक्षी महाराज

asiakhabar.com | November 14, 2017 | 5:26 pm IST

एटा। उन्नाव के भाजपा सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। सांसद दिल्ली से एटा आ रहे थे। शहर में हाथी गेट पर दूध से भरे टैंकर और उनकी गाड़ी में भिड़ंत हो गई, जिसमें सांसद व उनके चालक के मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद टैंकर चालक को पकड़ लिया गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 10 बजे सांसद साक्षी महाराज दिल्ली से आ रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी हाथी गेट चौराहे पर पहुंची तभी शिकोहाबाद रोड से आ रहे दूध के टैंकर और सांसद की गाड़ी में टक्कर हो गई। इससे पहले टैंकर ने सांसद के एस्कोर्ट वाहन व दो बाइक सवारों दिनेशचंद्र निवासी अंबेडकर नगर, रमेशचंद्र निवासी बापूनगर को भी टक्कर मारी थी। चालक टैंकर पर नियंत्रण खो बैठा और सांसद की गाड़ी में टक्कर दे मारी।

हादसे में सांसद की कार का आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। सांसद के हाथ में चोट आई और चालक भी जख्मी हुआ है। उनका सिर खिड़की के शीशे से टकराया हादसा होते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। बाइक सवार दो घायलों को अस्पताल भिजवा दिया। मौके पर कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए।

टैंकर चालक राजेंद्र सिंह निवासी नगला फूल सहाय जनपद मैनपुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दूध से भरे टैंकर को कोतवाली पर खड़ा कर दिया गया है। हादसे के बाद सांसद अपने उद्देतपुर आश्रम पहुंच गए, जहां समर्थकों का जमावड़ा लग गया। इस बीच सांसद ने कहा है कि हादसा भीषण था। ईश्वर की कृपा से वे बालबाल बच गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *