अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या में निकाय चुनाव प्रचार का आगाज करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर भगवान राम का जिक्र किया। उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राम के बगैर भारत में कोई काम नहीं हो सकता, राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं, भारत की पूरी आस्था के केंद्र बिंदू हैं।
सीएम योगी ने श्रीश्री रविशंकर द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए मध्यस्था किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर किए जाने वाले प्रयासों का हम स्वागत करते हैं।
बता दें कि इससे पहले नई दुनिया फोरम में हिस्सा लेने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार रायपुर में कहा था कि रायपुर भगवान राम का ननिहाल है, अगर यहा राम मंदिर का निर्माण हुआ है तो आगे का रास्ता भी निकल ही आएगा।