मुंबई: बीएसई के हाल ही में फिर से लॉन्च किए गए एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) डेरिवेटिव कांट्रैक्ट्स (अनुबंधों) ने अपनी तीसरी वीकली एक्सपायरी पर 69,422 करोड़ रुपये के कारोबार (ऑप्शन में 69,287 करोड़ रुपये और फ्यूचर्स में 135 करोड़ रुपये) के हाई लेवल पर पहुंच गया है, जो पिछली एक्सपायरी की तुलना में 4 गुना ज्यादा है।
ऑप्शंस टर्नओवर 300 फीसदी बढ़ा, जबकि फ्यूचर्स टर्नओवर पिछली एक्सपायरी की तुलना में 373 फीसदी बढ़ गया।
आज 2.54 लाख ट्रेड के माध्यम से कुल 11.09 लाख कांट्रैक्ट्स का कारोबार हुआ। एक्सपायरी से पहले, कुल ओपन इंटरेस्ट 6,580 करोड़ रुपये के मूल्य के साथ 1,05,200 कांट्रैक्ट्स के पीक पर पहुंच गया।
फिर से लॉन्च के बाद से ओपन इंटरेस्ट लगातार चढ़ रहा है। यह इस बात का संकेत है कि इस सेगमेंट में भाग लेने वाले 155 से अधिक सदस्यों के साथ मार्केट पार्टिसिपेंट की दिलचस्पी इसमें लगातार बढ़ रही है।