वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीटूट में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

asiakhabar.com | May 31, 2023 | 4:23 pm IST

नई दिल्ली।वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीटूट और सोसाइटी फॉर तंबाकू कंट्रोल द्वारा पटेल चेस्ट के पेंटल मेमोरियल गोल्डन जुबली ऑडिटोरियम में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के टीएफ़आई की क्षेत्रीय सलहकार प्रोफेसर जगदीश कौर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रही। उन्होने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर “हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं” स्लोगन के साथ विस्तार से विषय पर चर्चा की। मुख्यातिथि द्वारा एनटीक्यूएलएस विजिटर्स पुस्तक भी जारी की गई।
वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीटूट के निदेशक डॉ. राजकुमार, जो कि राष्ट्रीय तम्बाकू मुक्ति सेवा के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर भी हैं, ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होने अपने संबोधन में बताया कि कैसे उन्हें धूम्रपान व तम्बाकू छुड़वाने की प्रेरणा मिली। उन्होंने बताया कि मैं दो ही ऑब्जेक्टिव के साथ काम करना चाहूंगा, पहला जिन्होंने शुरू न किया है वे शुरू न करें और दूसरा जिन्होंने गलती से शुरू कर दिया वे क्विट करें। और क्विट करने के लिए अगर कोई सहायता चाहिए तो हम तैयार हैं। हमारी टीम तैयार है, हमारे पास क्विट लाइन है। उन्होने सभी प्रिंसिपलों से आह्वान किया कि वे भी इस मुहिम में सहयोग करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय तम्बाकू मुक्ति सेवा में कार्यरत स्टाफ द्वारा “We Need Food, Not Tobacco” पर आधारित एक सुन्दर नाटक भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर रमा, श्री अरबिंदो कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर विपिन अग्रवाल, दौलत राम कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर सविता रॉय, रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर मनोज खन्ना, आर्यभट्ट कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर मनोज सिन्हा और स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर प्रवीण गर्ग ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की और अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में प्रो. ऋतु कुलश्रेष्ठ द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञपित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *