नई दिल्ली।दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी संगठन द्वारा शाह आडिटोरियम, सिविल लाइंस दिल्ली में माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस के उपलक्ष में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम जी बिड़ला व श्याम जाजू पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भा.ज.पा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप व अशोक सोमानी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माहेश्वरी सभा,डॉ एस एन चांडक,अनिल भूतडा, जुगल राठी उद्योगपति,विवेक काबरा पूर्व स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य भारत सरकार कार्यक्रम में रहे
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माहेश्वरी परिवार के जन रहे,कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महेश की वंदना कर के प्रारंभ हुआ इस अवसर पर श्याम जाजू जी ने कहा माहेश्वरी समाज का हर बंधु तन ,मन ,धन से सामाजिक कार्यो में सदैव से लगा हुआ है और निरंतर समाज मे सेवा कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लेता रहेगा,उन्होंने कहा समाज मे समाजिक धार्मिक कार्यो में समाज के बिड़ला बंधुओ का नाम विशेषता पूर्वक लिया जाता है बिड़ला ग्रुप देश मे कारोबार जगत ,शिक्षा छेत्र में धार्मिक छेत्र में अग्रिन रहा है और अब ओम बिड़ला जी लोकसभा अध्यक्ष के रूप में नित नए कीर्तिमानों को छू रहे है
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला ने समाज के बंधु जनो का मार्ग दर्शन करते हुए कहा
सेवा और कल्याण के मार्ग पर भगवान महेश हम सबके लिए सशक्त प्रेरणा है। उन्होंने स्वयं विष धारण किया ताकि विश्व का कल्याण हो सके। उनके दिखाए आदर्शों पर चलते हुए माहेश्वरी समाज दूसरो के दुख-परेशानियों को अपना मानकर सामाजिक जनकल्याण के लिए कार्य कर रहा है। सेवा और समर्पण के यही संस्कार और संस्कृति माहेश्वरी समाज को विशेष सम्मान दिलाती है। इतिहास के किसी भी कालखंड को देखें तो माहेश्वरी समाज ने देश के उत्थान के लिए तन-मन-धन से सहयोग किया है। आजादी के बाद भी देश के सामने आ रही चुनौतियों का समाधान करने में समाज ने सरकारों का साथ दिया है। बदलते हुए परिपेक्ष्य में आवश्यकता है कि वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए समाज अपने कार्यों में बदलाव लाए। हम युवाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने में उनका मार्गदर्शन करें। साथ ही सम्पूर्ण समाज में देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का भाव भी और मजबूत करें। कार्यक्रम में समाज की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जगदीश बागड़ी,मंत्री मनीष भंसाली,जुगल मूंधड़ा, विमल मूंधड़ा,आनंद बियानी,आनन्द जाजू,मनोज माहेश्वरी,श्याम भाँगडिया,लक्ष्मी बाहेती आदि ने सभी व्यवस्थाओ को संभाल रखा था