मनीला। फिलीपींस में आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और वियतनाम के पीएम गुयेन जुआन फक से मुलाकात की। इन दोनों के अलावा पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल से भी मिले। इस मुलाकात को कई मामलों में अहम माना जा रहा है।
कहा जा रहा है कि चीन को घेरने की रणनीति के तहत भारत का जापान, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम और अमेरिका के साथ आना महत्वपूर्ण है। हालांकि, आसियान में अब तक चीन और दक्षिण चीन सागर को लेकर कोई मामला नहीं उठा है, लेकिन इस मुद्दे और चीन और वियतनाम के रिश्तों में खटास रही है। ऐसे में भारत का वियतनाम के साथ जाना एक नई रणनीति की तरफ इशारा करता है।
फिलीपींस और अमेरिका के राष्ट्रपति से पीएम मोदी ने की मुलाकात
इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और फिलीपींस के राष्ट्रपति से मुलाकात की। मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की बैठक के बाद दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर दस्तखत हुए। इनमें एक समझौता रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का भी है। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात में भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा