लंदन। क्या आप आयरन मैन के फैन हैं? टोनी स्टार्क सबका चहेता सुपरहीरो है और उससे भी ज्यादा दर्शकों को पसंद है उसका बॉडी-सूट।
इसकी यूनिक डिजाइन और ब्रेन-कम्प्यूचर इंटरफेस और आर्टिफिशियल प्रोग्राम जार्विस इसकी खासीयत है। लेकिन क्या हो अगर आपको रियल लाइफ आयरन मैन बॉडी सूट मिल जाए जो आपको हवा में उड़ान भरने दे।
ब्रिटिश टेक कंपनी के फाउंडर और चीफ टेस्ट पायलट रिचर्ड ब्राउनिंग ने अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा लिया है। इस शख्स ने बॉडी कंट्रोल्ड जेट इंजन पॉवर्ड सूट में सबसे तेज गति से उड़ने का रिकॉर्ड बनाया है।
रिचर्ड ने 32.02 mph से ज्यादा की स्पीड पर यह कमाल इंग्लैंड के लगूना पार्क में यह कमाल कर दिखाया।
रिचर्ड के मुताबिक मार्वल कैरेक्टर आयरन मैन जेट सूट के लिए ओरिजनल पॉइंट नहीं था। हालांकि वह सुपरहीरो के फैन है और उन्हें अच्छा लगा कि लोगों ने इससे कनेक्शन किया।